मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत को नेशनल कांग्रेस पार्टी ने 168 मलिहाबाद से विधायक पद के प्रत्याशी के लिए घोषित किया है उन्होंने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ मलिहाबाद जनसंपर्क करने के लिए रोड शो में निकले तो मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एवं उनके पुराने समर्थकों ने जोरदार स्वागत करते हुए फूल मालाओं से आव भगत की ।
उन्होंने मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में जैसे ही लखनऊ हरदोई रोड स्थित महमूद नगर मलिहाबाद पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया यही नहीं यही क्रम उनका मलिहाबाद से अहमदाबाद कटौली ,भतोईया, रहीमाबाद , ससपन ,गहदौ ,माल, बरगदिया ,मवई कला सैदापुर, उसके बाद गौरैया, जगदीशपुर, गोपरामऊ ,जेहटा में तक उनका जोरदार स्वागत हुआ इस दौरान उनके समर्थकों में व भारी तादाद में कांग्रेश कार्यकर्ता शामिल रहे ।
उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि हमने मलिहाबाद की धरती के लिए 16 साल त्याग और तपस्या की है 5 साल विधायक रहा उस दौरान मैंने जनता के हर दुख सुख में साथ रहा हालांकि वह दौर समाजवादी पार्टी में तब थे उसी से विधायक हुए थे परंतु कुछ लोगों को द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि टिकट कटने में हमारे साथ अन्याय हुआ और लोगों ने धोखा किया राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को गुमराह कर दिया गया ।