शिवपाल यादव के बेरुखी के चलते शारदा प्रताप शुक्ला ने थामा बीजेपी का दामन

Update: 2022-02-05 15:29 GMT

 राजधानी लखनऊ के शारदा प्रताप शुक्ला ने निर्दल नामांकन करने के उपरांत जिस तरह से शिवपाल यादव ने बेरुखी अपने कार्यकर्ताओं के प्रति दिखाई उससे क्षुब्ध होकर आज शारदा प्रताप शुक्ला ने विधिवत बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की और सरोजनी नगर सहित मलिहाबाद मोहनलालगंज तमाम क्षेत्रों में जहां उनका वर्चस्व है बीजेपी को जिताने की शपथ ली और समाजवादी पार्टी को हराने की प्रतिज्ञा ली । आज सरोजिनी नगर प्रत्याशी बीजेपी के राजेश्वर सिंह ने पराग डेयरी पर कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर जहां मंच पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, बृजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री महेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह मौजूद, प्रवीण अवस्थी सांसद प्रतिनिधि । वहां पर शारदा प्रताप शुक्ला मंच पर सम्मिलित हुए और उन्होंने राजेश्वर सिंह का खुला समर्थन किया और चुनाव में पब्लिक से जिताने की अपील की तदुपरांत वहां से सीधे वह बीजेपी कार्यालय के लिए रवाना हुए जहां उनको संपूर्ण रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करनी थी ।

सरोजिनी नगर भाजपा प्रत्याशी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक महेंद्र सिंह रहे मौजूद सरोजिनी नगर से तीन बार विधायक रहे पूर्व उच्च उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने राजेश्वर सिंह को दिया समर्थन शारदा प्रताप शुक्ला व डॉक्टर दिनेश शर्मा ने राजेश्वर सिंह को पटका पहनाकर जीत के लिए दिया आशीर्वाद उद्घाटन समारोह में पार्षद राम नरेश रावत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Similar News