मोहनलालगंज विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी उर्फ बब्लू ने मगंलवार को वरिष्ठ बसपा नेता नागेश्वर द्विवेदी व कार्यकर्ताओ संग मोहनलालगंज तहसील में बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला सहित सभी अधिवक्ताओ की बेंचो पर पहुंचकर अपने लिये वोट मांगे।बसपा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार पासी उर्फ बब्लू ने समर्थको संग डेढ दर्जन गांवो में डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुये कहा कि बसपा का शासनकाल आज भी उत्तर प्रदेश की जनता को याद है। बहन जी की सरकार में भ्रष्टाचार गुंडाराज कहीं दिखाई नहीं देता था लेकिन इस सरकार ने झूठे वादे कर जनता के साथ छलावा किया है जिसका जवाब 23 फरवरी को मोहनलालगंज की जनता उन्हें जरूर देगी।
बब्लू ने कहा कि इस बार नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और वह 23 फरवरी को वोट देकर नफरत की राजनीति करने वालों को जवाब जरूर देगी। उन्होंने कहा हमारा सबका सम्मान बहुजन समाज पार्टी में ही सुरक्षित है इसलिए बहन कुमारी मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी को वोट करें।जनसम्पर्क के दौरान बसपा विधानसभा प्रभारी बुद्वसेन आनन्द,राजू त्रिवेदी सहित काफी सख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।