सरोजनी नगर भाजपा प्रत्याशी राज राजेश्वर सिंह ने कहा सरोजनी नगर विधानसभा को हिंदुस्तान का नंबर वन बनाएंगे

Update: 2022-02-08 14:55 GMT

राजधानी लखनऊ में मंगलवार के दिन विद्यावती 2 वार्ड में पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी के घर के पास जनसंपर्क में भाजपा के तेजतर्रार सरोजनी नगर प्रत्याशी राजेश्वर सिंह ने कहा सरोजनी नगर विधानसभा को हिंदुस्तान का नंबर वन बनाकर दिखाएंगे । ऐसा विकास करेंगे । सरोजनी नगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर कुछ दिन पहले तक सस्पेंस बरकरार रहा था । भाजपा ने जैसे ही उम्मीदवार के नाम की घोषणा की तो कई दावेदारों के चेहरे मुरझा गए थे । वही, राजेश्वर सिंह के पक्ष में कार्यकर्ताओं का एक समूह खड़ा हो गया था । मंगलवार के दिन विद्यावती 2 वार्ड में पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी के जनसंपर्क कार्यक्रम में सरोजनी नगर भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह से बात की तो उन्होंने हर घर कमल का दावा किया कहा कि सरोजनी नगर में भाजपा को जीत दर्ज करने से कोई नहीं रोक सकता ।


उन्होंने कहा यह अटल जी, की राजनाथ जी, की कर्मस्थली है यहां हर घर में कमल खिलाएंगे । हमारे साथ सरोजनी नगर विधानसभा के कद्दावर नेता सपा के पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने आशीर्वाद दिया है और उनके आशीर्वाद से हमारी विजय निश्चित है । डॉक्टर राजेश्वर सिंह ने कहा एक सच्चे सिपाही की जीत ब्राह्मण के आशीर्वाद के बिना नहीं हो सकती है । उन्होंने कहा सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता आशीर्वाद देकर मुझे विजय बनाएगी तो मैं दावा करता हूं किस सरोजनी नगर विधानसभा को हिंदुस्तान की नंबर वन की विधानसभा बना कर दिखाएंगे ।

Similar News