भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक संपन्न

Update: 2022-02-09 17:07 GMT

भारतीय किसान यूनियन ब्लाक हैदरगढ़ की संयुक्त मासिक बैठक संजीवनी अस्पताल के पास हुई। बैठक में अशोक सिंह कुंवरबहादुर सिंह संतोष सिंह डॉ हरी राम पाल, आदिल खान, रामदेव , रईस राइन , राजेश यादव, बाबा दीन, राम गोपाल त्रिवेदी आदि ने किसानों को संबोधित किया

कहा कि किसानों की मुख्य समस्या छुट्टा जानवर है जो किसानों की फसल चौपट कर रहे है। प्रशासन उन्हें पशुशाला भिजवाए और किसानों की फसल की सुरक्षा की जाए, नहरों में पानी अविलंब छोड़ा जाए तथा किसानों की जो समस्याएं है।उसे प्रथम वरीयता के आधार पर समाधान कराया जाए । वक्ताओं ने किसानो से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

इस अवसर पर कुंवर बहादुर सिंह , संतोष कुमार सिंह , मा सूक खान , आदिल खान , भीखा , प्रहलाद , अरविंद कुमार , राजू पाल , रानी , मालती सिंह , हरिराम पाल , अशोक सिंह , धन पता , संतोष कुमारी , अर्जुन रावत , अवध राम , श्यामलाल , रामदास , आसाराम , किरसन , रामगोपाल , दरबारी लाल , चंद्रकला , जग्गू राई , राम रानी , रुखसाना , मिठाना , केवला , सुखदेई , सायरा बानो , मुबारक , जब्बार , सत्तार , रमजान अली श्यामलाल कुंवर बहादुर मालती सिंह कमलेश राम नाथ रानी कल्लू राम खेलावन राम लखन रामपालसाबिर अली अयोध्या श्यामलाल हरदयाल ओमप्रकाश सुल्तान हरप्रसाद राम पलटन आदि उपस्थित रहे।

Similar News