मजलिस का किया गया आयोजन
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के बमैला गांव में बुधवार की रात सैयद मेंहदी हसन रिजवी एडवोकेट के पिता पूर्व मजिस्ट्रेट सैयद इब्ने हसन रिजवी मरहूम की मजलिसे बरसी आयोजित हुई। मजलिस को मौलाना निसार हुसैन खां प्रिंस जौनपुरी ने खिताब फरमाया। इस अवसर पर मास्टर सैयद जमीर हसन, मास्टर सैयद तनवीर हसन, सैयद मेंहदी हसन एडवोकेट, सैयद रजा मंेहदी एडवोकेट, डा. हामिद रिजवी, मास्टर मोहम्मद अब्बास, सैयद हसन, सैयद परवेज हसन, सैयद हसन रजा, सैयद हैदर मेंहदी आदि लोग मौजूद रहे।