फर्रुखाबाद। जिला जज शिव शंकर प्रसाद के निर्देेशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह ने जिला जेल में शिविर लगाकर बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरुक किया और उन्हें लोक अदालत के बारे में विस्तार से बताया और १२ मार्च को लगनेे वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
सचिव ने बंदियों को प्ली वार्गेनिंग के बारे में बताया और उसका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसकेे अलावा समय से पूर्व रिहाई, पाल्यों से पोषण का अधिकार के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य दण्डाधिकारी प्रवीन कुमार त्यागी ने जेल रेडियो का शुभारंभ किया और बंदियों को उनकेे विधिक अधिकार बताए। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने दिए।
इस अवसर पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट राजेन्द्र कुमार सिंह, जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद मौजूद रहे। सचिव ने बताया कि १२ मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत होगी। विभिन्न मामलों को निपटाने के लिए पंजीकरण करायें। उन्होंने लोक अदालत से सम्बन्धित विषयों पर भी चर्चा की।