168 मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया ने अपने समर्थकों के साथ गाँव जौरिया ,संहिजना , तरौना, रूसेना, गढी़ जिंदौर , तिरगवां , मवई कला , कैथुलिया , गौंदा मौअज्जम नगर , में पहुंच कर मतदाताओं से रूबरू हुए और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा घोषित घोषणापत्र को जनता तक पहुंचाया ।
और उसमें लिखी हुई जनता के हित की बातें को बताया सोनू कनौजिया ने मतदाताओं से अपील की और कहा कि हम आप लोगों के बीच का हूं और रहूंगा और राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करूंगा और अपनी कसौटी पर खरा रहूंगा सोनू कनौजिया के साथ में मलिहाबाद क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों में अवधेश सिंह ससपन , संतोष कुमार यादव एडवोकेट पूर्व प्रधान, सुलेमान बैग पूर्व प्रधान, मलिहाबाद के सपा विधानसभा प्रभारी वासुदेव सिंह, सहित भारी तादाद में समाजवादी कार्यकर्ताओ ने जन संपर्क करते हुए सोनू को जिताने की अपील की ।