युवती से दुराचार का नामजद आरोपी गिरफ्तार

Update: 2022-02-11 17:13 GMT

 नगराम :- शादी का झांसा देकर लगातार तीन साल तक अवैध संबंध दुराचार करने के नामजद आरोपी युवक को नगराम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

इंस्पेक्टर नगराम शमीम खान ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक राहुल द्वारा पड़ोस की एक लड़की से अवैध संबंध बनाया । शादी का झांसा देकर तीन वर्ष तक उसके साथ यौनाचार करता रहा । इस बीच युवती के द्वारा शादी का दबा बनाने पर युवक मुकर गया था । आरोपी के घर उलाहना लेकर पहुंची युवती से अभद्र ब्यवहार करते हुए आरोपी व उसके पिता द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया था । इस मामले मे युवती द्वारा युवक राहुल व उसके पिता राजा राम के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था । विवेचना के दौरान मामला सही पाए जाने पर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही थी शुक्रवार की सुबह भागने की फिराक ने निकले युवक राहुल को टीम मे शामिल आरक्षी शैलेंद्र यादव व महिला आरक्षी सोनम चौधरी के साथ हरदोइया नहर रेगुलेटर के पास से दबोच लिया गया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा मे उसे जेल भेज दिया गया । 

Similar News