डीआईजी और कमिश्नर ने चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

Update: 2022-02-14 12:43 GMT


बहराइच। पयागपुर तहसील में सोमवार को देवीपाटन मंडल के डीआईजी और कमिश्नर पहुंच कर उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर समीक्षा की। साथ ही जिले के मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बहराइच के पयागपुर तहसील में सोमवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। विधान सभा चुनाव को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में देवीपाटन मंडल के कमिश्नर एमपी अग्रवाल और डीआईजी उपेंद्र कुमार शामिल हुए।

डीआईजी ने नेपाल सीमा से सटे जिले में चुनाव को लेकर की गई सुरक्षा के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सभी विधान सभा चुनाव में की गई सुरक्षा तैयारी के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही एसडीएम ने पोलिंग बूथ, पिंक बूथ और कर्मचारियों की तैनाती के बारे में अवगत कराया। इस दौरान एएसपी नगर, एसडीएम दिनेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसोदिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News