भाजपा का सफाया कर योगी को मठ में भेजेंगे ----- स्वामी प्रसाद मौर्य तहसील मलिहाबाद ग्राउंड में समाजवादी पार्टी की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया ।
जिसमें भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा। इस जनसभा मे स्वामी प्रसाद मौर्य का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ से जोरदार स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार तूफान की तरह चल रहा है जो भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकेगी। आज उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के समर्थन में तमाम नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं। पश्चिम से चौधरी चरण सिंह के सपुत्र जयंत सिंह चौधरी, भारतीय सुहेल देव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल के कर्षण पटेल, संजय सिंह सहित कई नेता इस महान गठबंधन में शामिल हुए हैं। जो भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंकेगे। और योगी को लखनऊ से भगाकर मठ में भेज देंगे प्रदेश में भाजपा का पूरी तरह से सफाया होगा ।
आप जानते हैं कि मैने भारतीय जनता पार्टी से मंत्री पद से इस्तफ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि मैने बीजेपी सरकार को पाँच वर्षों में पढ़ा, परखा व जाना है। इनका चरित्र दोगला है। योगी ने जो 80 और 20 का नारा दिया था क्या 20 प्रतिशत लोग इस देश के नागरिक नही हैं। आजादी की लड़ाई में रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां ने अपनी शहादत नही दी है, क्या देश आजाद होने के बाद इनकी औलादे भाई देश मे नही रह रहे हैं। भारत पाकिस्तान की लड़ाई में योगी जी आपके बाप दादा तो अंग्रेजों से लड़े ही नही हैं।उन्होंने ने अंग्रेजों की गुलामी की है।
अब 80, 20 नही चलेगा अब 85 तो हमारा है और 15 में बंटवारा है। उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने नौजवानों को धोखा दिया है सरकारी नौकरी देने को कहा था लेकिन इनकी सरकार में एक भी सरकारी भर्ती सही नही हो पायी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार भरष्टाचारियो की सरकार है समाजवादी सरकार बनने पर सारे हिसाब लिए जाएंगे। वहीं सपा प्रत्याशी सोनू कनौजिया को भारी मतों से जिताने की अपील की उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं को ठगने का काम किया है और अपने समाज को भी ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने मलिहाबाद में मंडी बनवाई लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक उसका उद्घाटन तक नहीं किया, हमारी सरकार आने पर माल रोड पर अमानीगंज रेलवे क्रॉसिंग का ओवर ब्रिज बनेगा जिससे जाम में फंस जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ जो सड़के क्षेत्र में बदहाल अवस्था में है उनका भी मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। जनसभा कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्या का मंच पर गदा और तलवार भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सपा के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता मंच पर मौजूद रहे ।