कांग्रेस प्रत्याशी राजेश गौतम ने जनसम्पर्क अभियान किया तेज

Update: 2022-02-21 11:54 GMT


केराकत, जौनपुर। कांग्रेस प्रत्याशी राजेश गौतम के नेतृत्व में सोमवार की दोपहर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने केराकत नगर में डोर टू डोर जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क नरहन स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू हुई और सिपाह शेखजादा गोला वार्ड होते हुए वापस कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हो गई। प्रत्याशी राजेश गौतम ने कहा कि कांग्रेस अकेली ऐसी पार्टी है जो सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलती है। कांग्रेस ही अकेली ऐसी पार्टी है जिसने महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट दिया है। राजेश गौतम ने कहा कि यदि जीते तो पूरे समय विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच में रहेंगे। हर समय उनके लिये उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर आशू सिंह, आजाद कुरैशी, खुरदीश खान व महिलाओं सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News