पुलिस टीम के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट व राजस्व कर्मी करते रहे क्षेत्र का भ्रमण
नवाबगंज/बहराइच भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दी गई वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से दिव्यांगों ने किया गुप्त मतदान विधानसभा क्षेत्र 284 मटेरा नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 पांच गांवों में मतदान कर्मियों की टीम दिव्यांग मतदाताओं के घर घर पहुंची और 7 दिव्यांगों ने पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से गुप्त मतदान किया इस दौरान निबिया गांव में मंशा देवी पत्नी राम दीन, सावित्री पत्नी रामगोपाल, लोकई गांव में बच्छन पुत्र दयाराम, छोटकी पत्नी दाताराम बढ़ही चक में चम्पा देवी पत्नी राजेश्वर सिंह, जमुनहा में गजाधर पुत्र लाले नौबस्ता में चम्पा पत्नी छंगा कुल मिलाकर 7 दिव्यांगों ने नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान किया इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ विश्राम व राजस्व कर्मी राकेश कुमार वर्मा आदि दिव्यांगों के मतदेय स्थलों का भ्रमण करते रहे
इस दौरान सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान अधिकारी अमित यादव, पर्यवेक्षक सिद्धांत कुमार,ग्राम विकास अधिकारी आशीष कुमार, सफाई कर्मी राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।