लखनऊ। शहर में चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन शिवसेना के प्रत्याशी गौरव वर्मा ने ताकत झोंकते हुये हजारों कार्यकर्ताओं के साथ बाईक रैली निकाली। मध्य विधानसभा क्षेत्र से जोरआजमाइश कर रहे श्री वर्मा तय कार्यक्रम के मुताबिक मध्यक्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से बाईक ेरैली निकाल कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की, और कहा कि हिन्दुत्व के साथ विकास की राजनीति करने वाली शिवसेना ही एकमात्र पार्टी है, जिसका उदाहरण महाराष्टï्र सरकार को मॉडल के रूप में देख जा सकता है। शिवसेना नेता गौरव वर्मा ने बाईक रैली के समापन के बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि विधानसभा चुनाव अंगड़ाई है आगे और लड़ाई हैको ध्यान में रखते हुये शिवसेना आगामी नगर निगम और लोकसभी चुनाव के लिये पूरी तरह से तैयार है।