नगराम इलाके मे विधान सभा चुनाव शांति पूर्ण संपन्न

Update: 2022-02-23 14:01 GMT

नगराम :- विधान सभा चुनाव के दौरान मोहनलाल विधान सभा क्षेत्र के नगराम इलाके मे शांति पूर्ण संपन्न हो गया । कुछ बूथों पर मतदाताओं मे उदासीनता देखने को मिली 10 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हुईं जो शाम तक जारी रही। प्राथमिक विद्यालय घोड़सारा बूथ संख्या 130 पर 716 मतदाताओं के सापेक्ष 476 व यहीं के द्वितीय बूथ 131 पर 608 मतदाताओं के सापेक्ष 434 मतदाताओं ने वोट डाले । प्रा. वि. जवाहर सिंह पुरवा बूथ संख्या 129 पर 836 के सापेक्ष 525 वोट पड़े । प्रा. वि. बहरौली बूथ संख्या 125 पर अंकित 931 मे से 605 व यहीं के दूसरे बूथ संख्या 126 पर 934 के सापेक्ष 601 मतादाताओं ने मतदान मे हिस्सा लिया । प्रा. वि. सिरौना के बूथ संख्या 233 पर सर्वाधिक मतदान हुआ यहां 535 के सापेक्ष 439 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया दोपर दो बजे नगराम के बूथ संख्या 390 , 391 पर सन्नाटा पसरा रहा जौखंडी के बूथ संख्या 138 पर 1125 के सापेक्ष 772 व 139 पर 770 के सापेक्ष 462 मतदाता वोट देने पहुंचे ।


कनेरी स्थित बूथ संख्या 412 पर कचल मतदाता 1110 के सापेक्ष 738 मतदाता ही वोट देने पहुंचे । लगभग सभी बूथों पर शाम छ बजे मतदान संपन्न हो गया । पूर्व माध्यमिक नगराम पर मतदान अधिकारी द्वारा एक पार्टी विशेष के पक्ष मे मतदान का इशारा करने की अफवाह पर एक पक्ष के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया जानकारी पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक नगराम मौके पर पहुंचकर एस डी एम मोहनलाल गंज को सूचना दी गयी बाद मे पड़ताल करने पर मामला फर्जी निकला ।

Similar News