ड्यूटी से वापस आ रहे होमगार्ड जवान की सड़क हादसे में मृत्यु

Update: 2022-02-24 15:44 GMT

सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरोगा खेड़ा के पास बन रहे किसान पथ के पुल के पास गुरुवार सुबह ड्यूटी से वापस आ रहे होमगार्ड जवान की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। सरोजिनी नगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सिंह पुत्र श्रीपाल सिंह उम्र लगभग 52 वर्ष निवासी ग्राम हिन्दू खेड़ा पोस्ट दरेहटा अचली थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव के निवासी थे व होमगार्ड में कार्यरत थे। वर्तमान में फायर स्टेशन नादरगंज में ड्यूटी पर थे जहां से गुरुवार सुबह लगभग 8 बजे वापस अपने घर मोटर साइकिल से जा रहे थे। दरोगा खेड़ा के पास बन रहे किसान पथ पुल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये । जानकारी मिलने पर सरोजनीनगर पुलिस ने घायल को सीएचसी सरोजनीनगर इलाज हेतु पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । सरोजनीनगर पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कराकर परीक्षण हेतु मेडिकल कालेज भेज दिया है ।

Similar News