नानपारा/बहराईच। उत्तर प्रदेश की चुनावी बेला के आखरी समय में विधानसभा नानपारा के गांधी पार्क में समाजवादी पार्टी द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मटेरा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री यासर शाह रहे। इस कार्यक्रम में समाजवादी नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख मो0 रफी, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा व ग्राम प्राधन फौजदार वर्मा के नेतृत्व में कई दर्जन ग्राम प्राधान व सैकड़ो लोगो ने सहभागिता की। नुक्कड़ सभा में शहर व आसपास के हज़ारों समाजवादी व आम लोगों ने अपनी भागीदरी किया सभी ने अपने सम्बोधन में निरंकुश भाजपा सरकार के कारगुजारियों व गलत नीतियों का पुरजोर विरोध किया। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री यासर शाह ने अपने संबोधन में भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जम कर निशाना साधा। और कहा की डबल इंजन की सरकार ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने भ्रस्टाचार, तानासाही व बेरोजगारी के बारे में विस्तार से लोगों को बताया उन्होंने लोगों से वोट कत्वों से सतर्क रहने की अपील करते हुये सपा उम्मीदवार माधुरी वर्मा को भारी मतों जिताने की अपील की। उन्होंने कहा नानपारा की जनता बहुत समझदार है। चार चरणों के नतीजे में भाजपा खत्म हो गयी है। यह चुनाव खुद जनता लड़ रही है। अगली सरकार मा0 अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनने जा रही है। उन्होंने लोगों को पूरा भरोसा दिलाया की हमारी सरकार जो कहती है वह करती है। उन्होंने सपा के घोषणा पत्र को आम जनता के सामने रखते हुये कहा कि 300 यूनिट बिजली फ्री में दिया जाएगा समाजवादी पेंसन बहाल किया जाएगा के.जी. से लेकर पी.जी. तक लड़कियों की शिक्षा फ्री दी जाएगी इसी के साथ तमाम योजनाएं गरीबो व बेसहारो के लिए समाजवादी सरकार ला रही है।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक दिलीप वर्मा, पालिका अध्यक्ष नानपारा राजू भाई, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वहीद कुरैशी, पूर्व चेयरमैन नानपारा नसीबुन्निशा, पूर्व प्रमुख ब्लाक बलहा हाजी रशीद पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाबगंज मोहम्मद रफी समाजवादी नेत्री शाइस्ता प्रवीन, जुबेर फारूकी, फौजदार वर्मा, हरीश वर्मा, आनन्द पाठक सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। इस अवसर पर ब्लाक नवाबगंज के ग्राम प्रधान सोहराब अंसारी, राकेश पाठक, अंसार अहमद अंसारी, जगदेव वर्मा, बलराम वर्मा, अंबर लाल वर्मा, शमशाद अहमद, इरशाद अली, इल्तिफ़ाद सिद्दीकी, घनश्याम यादव, कन्छेद बाबू, वीरेंद्र वर्मा, मेराज अहमद, मोहर्रम अली, इरशाद अली नेता, डॉ0 मेहंदी हसन खां, मोहम्मद अनीस सहित कई दर्जन ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधानगण मौजूद रहे।