चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपयों की जेवर व हजारों पर किया हाथ साफ

Update: 2022-02-25 09:32 GMT

बाबागंज/बहराइच। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवरा गांव में बीती रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर लाखों रुपये कीमत की सोने चांदी की जेवर व 40 हजार रुपये नगदी, कपड़ा आदि सामान उठा ले जाने में सफल रहे। पीड़ित द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है परन्तु अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है।

इस संबंध में देवरा गांव निवासी सहीद अली पुत्र रहीम अली द्वारा रुपईडीहा थाना में प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि रात में हम लोग खाना खाने के बाद सो गए तभी चोर मौका पाकर मेरे घर में ईटे की दीवार में सेंध लगाकर अन्दर घुस गये और बक्से में रखा सोने, चांदी के जेवर 10 सेट,40 हजार रुपये नगदी व कपड़ा आदि उठा ले गये। पीड़ित सहीद ने पत्रकारों को बताया कि तहरीर देने के बाद अभी तक कोई‌ पुलिस कर्मी मौके पर देखने तक नहीं पहुंचा। थाने के हल्का इंचार्ज द्वारा पीड़ित को सुझाव‌ दिया जा रहा है कि चुनाव ड्यूटी में व्यस्तता है। सेंध को जाकर बन्द करा दो बाद में देख लेंगे।

Similar News