संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा किशोर को बिजनौर पुलिस ने सकुशल बरामद किया
सरोजनी नगर । राजधानी लखनऊ के बिजनौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट की बिजनौर पुलिस द्वारा शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विद्यालय से लापता हुए किशोर को त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर रविवार को परिजनों के सुपुर्द किया । थाना प्रभारी बिजनौर राजकुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अख्तर अली पुत्र जाकिर अली उम्र 15 वर्ष निवासी कस्बा बिजनौर, पास ही स्थित निजी विद्यालय में पड़ता है शनिवार सुबह व विद्यालय के लिए निकला था किंतु दोपहर तक उसके वापस ना आने पर परिजन बहुत चिंतित होने लगे और बच्चे को विद्यालय और उसके आसपास इधर-उधर तलाश करने लगे, किंतु उन्हें उनका बेटा नहीं मिल सका ।
बच्चे के पिता जाकिर अली ने थाना बिजनौर पर उसकी गुमशुदगी की लिखित तहरीर दी । थाना प्रभारी द्वारा सब इस्पेक्टर विनीत सिंह व शिवम पांडे के साथ पुलिस टीम गठित कर बच्चे की जांच पड़ताल शुरू कराई । जांच टीम द्वारा बच्चे के विद्यालय व उसके दोस्तों से सघन पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे जांच पड़ताल कर उसकी तलाश शुरू की । रविवार प्रातः पुलिस टीम ने उस बच्चे को ओमेक्स सिटी के पास से सकुशल बरामद कर बच्चे को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया बच्चे को सकुशल पाकर परिजन बहुत प्रफुल्लित हुए उन्होंने बिजनौर पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर भूरि भूरि प्रशंसा की ।