महाशिवरात्रि आज हो रही है जोरदार तैयारियां

Update: 2022-03-01 07:26 GMT


हैदरगढ़ (बाराबंकी)। महाशिवरात्रि पर्व मनाए जाने को लेकर क्षेत्रीय शिव मंदिरों पर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। यही नहीं तमाम शिवालयों पर भक्तों द्वारा ॐ नमः शिवाय का जाप भी शुरू कर दिया गया है। वहीं

मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है जिसके मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों की संख्या में भक्तों का तांता शिव मंदिरों पर लगता है सुबह 4:00 बजे से ही शिव भक्त अपने आराध्य का जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में उमड़ पड़ते हैं। इसी को लेकर तहसील मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर गोमती नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर, हरपालपुर स्थित श्री नीलकंठेश्वर महादेव मन्दिर, शिवनाम स्थित जोगनी मंदिर, नगर स्थित प्राचीन रामेश्वरम शिवाला, किल्ला स्थित किलेश्वर महादेव मंदिर, पेचरूआ स्थित नागेश्वर महादेव, गोरी शंकर शिवाला, त्रिवेदीगंज स्थित श्री विशैश्वरनाथ मंदिर, मुख्य बाजार स्थित शिव मंदिर, शिव मंदिर पोखरा थाना लोनीकटरा स्थित शिव मंदिर आदि स्थानों पर सभी शिव मन्दिर सहित अन्य शिवालयों पर मंदिर कमेटी से जुड़े लोगों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है । यह ही नहीं तमाम शिव मंदिरों पर आज से ही भक्तों द्वारा ओम नमः शिवाय, हर-हर महादेव का जाप भी शुरू कर दिया गया है।। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे के प्राचीन शिव मंदिर श्री रामेश्वमरम शिवालय मंदिर पुजारियों द्वारा जोर शोर से उत्सव मनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर हज़ारो की संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा शिवलिंग पर जलाभिषेक कर दर्शन किया जाता है। इसी क्रम में आज बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया और दरबार को सजाया गया

इसी क्रम में 1 मार्च दिन मंगलवार को होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, श्रृंगार,भजन संध्या, महाआरती, प्रसाद वितरण व महा रुद्राभिषेक आदि कार्यक़म संपन्न होंगे।

मंदिर बाबा सेवक पीयूष मिश्रा, पुजारी वेद प्रकाश मिश्र, गौरी शंकर मिश्रा, मंदिर प्रबंधक राम कृष्ण वैश्य, सुनील गोयल, विमल पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश मिश्र, मनोज पाण्डेय, शुभम गोयल, मिथलेश वैश्य

अजीतेंद्र सिंह, शुशील श्रीवास्तव आदि लोग कार्यक़म के तैयारी में लगे हुए है।

Similar News