खलिहान की जमीन पर डीआरडीओ बनवा रहा बाउंड्री बाल- ग्रामीणों ने किया विरोध

Update: 2022-03-03 15:17 GMT

 सरोजनी नगर । सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के गिंदन खेड़ा में डीआरडीओ के द्वारा बनवाई जा रही बाउंड्री वाल का ग्रामीणों ने बिरोध करते हुए बताया कि ठेकेदार मनमानेतरीके से निर्माण करा रहे हैं । उक्त भूमि की कोई पैमाइश नहीं हुई है । मनमर्जी के मुताबिक जमीन अधिग्रहण कर रहे है । यह जमीन खलिहान खलिहान में दर्ज है जिसका खसरा संख्या 3648 है इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय की जमीन कोभी कब्जे मे कर रहे है ।

ग्रामीणों ने बताया कि इकोग्रीन डंपिंग यार्ड मे सैकड़ो गाडिय़ों का आवागमन और नगर निगम के द्वारा बनाई गई सडक जिससे गिंदन खेड़ा के निवासियों का आवागमन है उसे भी अपने कब्जे मे किया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दबंग प्रापर्टी डीलर के इसारे पर गलत तरीके सेयह निर्माण कार्य हो रहा है, जवकि डीआरडीओ की जमीन का खसर संख्या 3684/3679/3681/जो दर्ज है लेकिन खलिहान की जमीन पर कब्जा कर रहे है।

प्रसासन अपनी मनमर्जी कर रहा है ग्रामीण इसका बिरोध कर रहे है जबकि ग्रामीणों ने बताया कि 3679/3684 मे बने निमार्ण मे सहुलियत प्रदान करते हुए जमीन का एक बडा हिस्सा प्रॉपर्टी डीलरों के लिए छोड दिया। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल सुशील शर्मा से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया राजस्व टीम द्वारा जमीन की पैमाइश नहीं की गई है, डी आर डी ओ अपने नक्शे के आधार पर जमीन का अधिग्रहण कर रहा है । तकरार के संबंध में तहसीलदार सरोजिनी नगर को मेरे द्वारा जानकारी दी गई है । उन्होंने शीघ्र ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस संबंध में कार्यवाही का आश्वासन दिया है ।

Similar News