जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांगरूम व तथागत हाल का निरीक्षण कर लिया जायजा
श्रावस्ती, 03 मार्च, 2022। विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात् कलेक्ट्रेट में बनाये गये स्ट्रांगरूम में ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनें जमा की गई थी। जिसकी सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बल व तीसरी आंख/सी0सी0टी0वी0 कैमरे की निगरानी व बाहरी सुरक्षा पुलिस बलों द्वारा 24ग7 घण्टे की जा रही है।
बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं तथागत हाल में मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में लगे केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं चेक लिस्ट के अनुसार बिन्दुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने निर्देश दिया कि 10 मार्च को होनी वाली मतगणना की समस्त तैयारी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर ली जाएं। स्ट्रांगरूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम को लाने ले जाने हेतु बैरिकेडिंग की जाए, तथा मतगणना हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाएं, ताकि विधानसभा निर्वाचन की मतगणना शान्तिपूर्ण, पारदर्शी एवं व्यवस्थापूर्ण ढंग से सम्पन्न की जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, रिटर्निंग आफिसर विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा/उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार, अभिसूचना ईकाई राकेश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।