सरोजनी नगर पुलिस ने फरार इनामी को किया गिरफ्तार

Update: 2022-03-07 15:27 GMT


 सरोजनीनगर । राजधानी लखनऊ में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट लखनऊ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान वांछित अभियुक्तों व अपराधियों के धर पकड़ के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त (मध्य) अपर्णा रजत कौशिक व अपर पुलिस उपायुक्त (मध्य), राघवेन्द्र कुमार मिश्र के निर्देशन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर पंकज कुमार श्रीवास्तव एवं तेजतर्रार सरोजनी नगर प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार आर्य थाना सरोजनीनगर के नेतृत्व में थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर पंद्रह हजार का इनामी अभियुक्त रोहित चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया निवासी ग्राम पुरवा कस्बा दलीगड़ी थाना पूर्वा जनपद उन्नाव निर्माणाधीन विश्व विज्ञान रनिया पुर से गिरफ्तार किया इनामी चल रहे अभियुक्त ने पुलिस को जैसे देखा उसने भागने की कोशिश की पुलिस ने उसको दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया ।

पूछताछ के दौरान बताया मेरा नाम रोहित चौरसिया पुत्र रमेश चौरसिया निवासी ग्राम पुरवा कस्बा दलीगड़ी पुरवा थाना जनपद उन्नाव 30 वर्ष बताया । भागने का कारण पूछा गया तो बताया मेरे ऊपर पंद्रह हजार का इनाम घोषित हो चुका है । मुझ पर कई मुकदमे दर्ज है, जिसमें पुलिस गिरफ्तारी हेतु मुझे तलाश कर रही है , इसलिए आप लोगों को देखकर मैं भागने का प्रयास किया । रोहित चौरसिया को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली टीम । उप निरीक्षक उमेश कुमार सिंह थाना सरोजिनी नगर, उप निरीक्षक बृजेश कुमार थाना सरोजनी नगर उप निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह सेंगर, सुधाकर कुमार, शैलेंद्र कुमार ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Similar News