अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचशील इंटर कालेज की कुमारी हिमांशी प्रधानाचार्य तो खुशी स़िह प्रबंधक पद पर दो घंटे के लिए पदासीनअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पंचशील इंटर कालेज की कुमारी हिमांशी प्रधानाचार्य तो खुशी स़िह प्रबंधक पद पर दो घंटे के लिए पदासीन

Update: 2022-03-08 15:49 GMT

नगराम :- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगराम इलाके के परिषदीय विद्यालयों सहित इंटर कालेजों मे महिला सशक्ति करण व जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये । पंचशील इंटर कालेज मे मेधावी क्षात्राओं को प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का दायित्व निभाने के लिए दो घंटे के लिए पदासीन किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय अनैया खरगा पुर मे छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए महिला सशक्ति करण पर लघु नाटिका के द्वारा जागरूक किया गया प्रधानाध्यापिका सरोज कुमारी द्वारा प्रतिभागी क्षात्राओं को पुरस्कृत किया गया । वहीं पंचशील इंटर कालेज मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे मेधावी छात्राओं मे प्रतिभावान छात्रा कुमारी हिमांशी चौरसिया को कालेज के प्रधानाचार्य पद पर दो घंटे के लिए पदासीन कर सम्मानित किया गया वहीं इंटर की छात्रा खुशी सिंह को प्रबंधक के पद पर आसीन किया गया । दोनो पदासीन क्षात्राओं द्वारा दिए गये निर्देशों का विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा अनुपालन किया गया । दोनो पदासीन छात्राओं द्वारा महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के अधिकार एवं दायित्वों पर चर्चा कर जागरुक किया गया । कालेज के प्रबंध निदेशक शशांक मिश्रा एवं वरिष्ठ शिक्षक मिथलेश तिवारी द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया ।

Similar News