विद्युत कनेक्शन देने में धज्जियां उड़ा रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी

Update: 2022-03-08 16:00 GMT


7 दिन में विद्युत कनेक्शन देने की थज्जियाँ उडा रहे आजाद नगर उपकेंद्र( ठाकुरगँज) के अभियंतत:-उ.प्र.अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति दी ।

अपना व्यापार मँडल का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा की अगुवाई मे अधीक्षण अभियंता सर्किल-8 ,अशोक सुन्दरम जी से मिला तथा एक सात सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा।अधीक्षण अभियंता से वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न करने वाले अवर अभियंता को दण्डित करने का काम किया जाए।और कनेक्शन के नाम पर आवेदकों को परेशान न किया जाए।वार्ता के दौरान प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि मोहम्मद अहमद ने 27 फरवरी को आवेदन 8केवी एलमबी-6 मे आटा चक्की हेतु आवेदन सँख्या1010611055 किया।

प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने बताया कि 5 मार्च आवेदक को उपखंड अधिकारी ने बुलाया और कहाकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से तथा फायर ब्रिगेड से एनओसी सहित अन्य कई कमियों की सूची पकड़ा दी। इससें पहले लगभग 15 दिन पूर्व कैम्पवेल रोड एक बडे कारोबारी शैकुल इस्लाम से उपकेंद्र के अवर अभियंता ने बदसलूकी कर अपने आफिस से अपमानित कर भगाने का काम किया गया। जिससे कारोबारी आहत हैं।


विभागीय अभियंता प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री की छवि को निरंतर धूमिल करने का काम पूरी शिद्दत से कर रहे है आजाद नगर उपकेंद्र ठाकुरगंज पर तैनात अभियंता द्वारा निवासी कैम्पवेल रोड मोहम्मद अहमद को 8किलो वाट आटा चक्की के लिए कनेक्शन हेतु दौड़ाया जा रहा है जबकि शासन द्वारा जारी निर्देशों के मुताबिक 7 दिन में विद्युत कनेक्शन देना अनिवार्य किया गया है इसके बाद फाइल बीओन्ड हो जाती है अपनी आजीविका के लिए 8 केवी आटा चक्की हेतु व्यवसायिक कनेक्शन के लिए विद्युत सुरक्षा निदेशालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र एवं आवेदन सहित तमाम आवश्यक कागजात पोर्टल पर पूर्णतया अपलोड कर दिया।परंतु समस्त आदेशों निर्देशों को ताक पर रखते हुए अपनी मनमानी पर उतारू सहायक अभियंता उपभोक्ता को कनेक्शन नहीं दे रहा।


इस अवसर पर प्रवक्ता अजय यादव ने अधीक्षण अभियंता के समक्ष पार्ट पेमेंट तथा आरसीडीसी के नाम पर 708रु की उपभोक्ताओं से अभियँन्ताओ द्वारा वसूली की जा रही है कर्मचारी गुड्डू तथा इमरान द्वारा चेकिंग के नाम पर धन उगाही की जारही हैं।इस अवसर प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने अधीक्षण अभियंता को बताया कि क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि जब तक अभियंता की मुट्ठी गर्म नहीं होती तब तक फाइल आगे नहीं बढ़ती किसी ना किसी बहाने क्वेरी लगा दी जाती है वही मोटी रकम मिलने पर कमियां दरकिनार हो जाती है।


विभागीय अभियंताओ की कार्यप्रणाली से कई व्यापारी आवेदनकर्ता पीडित है।इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अशोक सुन्दरम जी ने कहा कि किसी भी अभियंता को उपभोक्ताओं के उत्पीड़न का अधिकार नहीं है तथा आपके ज्ञापन पर उचित कार्यवाही की जायेगी तथा दोषी पाये जाने वाले अभियंता को दण्डित भी किया जायेगा।अपना व्यापार मँडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने कहा कि जल्द ही व्यापारियों एवँ उपभोक्ताओं को परेशान वाले आजाद नगर उपकेंद्र के सहायक अभियंता पुरषोत्तम तथा तथा अवर अभियंता राम नरायन वर्मा को दण्डित नहीं किया गया तो एक बडा प्रदर्शन मुख्य अभियंता सिस गोमती के कार्यालय पर किया जायेगा।

Similar News