पांचों राज्यो के चुनाव परिणाम में हारने वाले दल ईवीएम मशीन पर फोड़ेंगे ठीकरा

Update: 2022-03-09 11:35 GMT


पांच राज्यो के चुनाव परिणाम की तस्वीर दोपहर तक स्पष्ट हो जाएगी।तीन राज्यो में भाजपा सरकार बनाने जा रही है और पंजाब में आम आदमी पार्टी तो गोवा में कांग्रेस की जीत का अनुमान एक्जिट पोल लगा रही है।यूपी में भाजपा और सपा आमने सामने थी।अखिलेश ने किसानों की नाराजगी, लोक डाउन का दर्द,महंगाई,बेरोजगारी और छुट्टा जानवरो को लेकर सभा मे विरोध किया तो भाजपा का हिंदुत्व और ध्रुवीकरण, माफिया ,मोदी का आकर्षण तो जातीय कार्ड आदि पर अहम भूमिका रही थी।आज राशन का जादू चलेगा या महंगाई बेकाबू जीत दिलाएगी।पंजाब में नवज्योतसिह सिद्दु का हंगामा सिर चढ़ कर बोला।


उधर,इस अंदरूनी खींचतान में केजरीवाल ने पानी और बिजली की राहत देने की घोषणा कर दी।जिन पार्टियो की हार होंनी निश्चित है वो दल ईवीएम पर हार का ठीकरा जरूर फोड़ेंगे।ओपिनियन पोल पर भरोसा करते है तो तीन राज्य भाजपा के खाते में गए है तो एक आम आदमी पार्टी और एक कांग्रेस की जीत का अनुमान है।तीन सौ सीट का दावा करने वाले अखिलेश की 70 से अधिक सीटे मिलती है तो मशीनों का दोष जरूर निकलेंगे ।मणिपुर और उतराखण्ड में भाजपा की बढ़त का कारण विकास और कोरोना काल मे खाद्यान सामग्री की वितरण प्रणाली की खास भूमिका रही है।यूपी में फिर से भाजपा सरकार बनाती दिख रही है।और भाजपा का विकास और माफिया पर लगाम लगाने का महत्वपूर्ण मुद्दा था।केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यो से जनता पर भगवा का रंग चढ़ा है।

*कांतिलाल मांडोत *

Similar News