संदिग्ध परिस्थितियों में महिला नहर में डूबी, बालक सुरक्षित

Update: 2022-03-09 15:41 GMT

गोताखोर तलाश में जुटे, महिला का नहीं चला पता

बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के भट्ठा बरगदहा गांव निवासी मीरा संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूब गई। सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची है। अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। जनपद के सुजौली थाना क्षेत्र के भट्ठा बरगदहा गांव निवासी मीरा 30 पुत्र मनोज कुमार बुधवार को अपने चार साल के बेटे के साथ दवा कराने के लिए चफरिया बाजार गई थी। साथ में चार साल का बेटा भी था। बुधवार दोपहर में महिला वापस घर आ रही थी। चफरिया और कारीकोट के पास स्थित कदम पुलिया के पास से महिला संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में गिर गई। सूचना पाकर पुलिस गोताखोरों को लेकर पहुंची है। अभी तक महिला का पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं। महिला के पास चार साल का मासूम भी था। लेकिन मासूम नहर में नहीं गिरा। ग्रामीणों के मुताबिक मासूम पुलिया का सरिया पकड़े था। जिससे सुरक्षित बच गया। चार वर्षीय बेटे को परिवार को सौंप दिया गया है।

Similar News