रुपईडीहा/बहराइच। जैसे ही राम निवास वर्मा प्रत्याशी अपना दल एस के जीत की खबर लगी कार्यकर्ता उछल पड़े। राम निवास वर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा की माधुरी वर्मा को भारी मतों से हरा दिया। गुरुवार की शाम 5 बजे जिला भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य रमेश कुमार अमलानी के प्रतिष्ठान पर जमा होकर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। उपस्थित लोगों में मिठाईयां बांटी गई। एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर योगी मोदी जिंदाबाद, जय श्री राम व भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ सनत कुमार शर्मा, अर्जुन अमलानी, नरेंद्र मदेशिया, विजय कुमार गुप्त, अजय कुमार सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इसी प्रकार नेपाल के पड़ोसी बांके जिले के मुख्यालय नेपालगंज स्थित सुर्खेत रोड के वीपी चौक पर भाजपा की जीत की खुशी में अबीर गुलाल उड़ाया गया। लोगो ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाई। इस अवसर पर जंगली प्रसाद कोरी ने घोषणा की कि गुरुवार की शाम स्थानीय वागेश्वरी मंदिर पर दीपोत्सव किया जाएगा। इस अवसर पर सूरज पाठक, कमलेश यादव, पूजा आर्या, पवन गोड़िया फंडेर पौडेल, चंद्र वली व मनोज धोबी सहित सैकड़ों नेपाली नागरिक मौजूद रहे।