जौनपुर। नगर के राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर जो ऋषिकुल एकेडमी मीरपुर के प्रांगण में आयोजित है, के प्रथम प्रहर में शिविरार्थियों द्वारा स्वच्छता और योग का योगाभ्यास का कार्य संपन्न कराया गया। स्वयंसेविका सोनल मिश्रा ने योग कराते हुए इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। बौद्धिक सत्र के दूसरे प्रहर में मड़ियाहूं पीजी कालेज के इतिहास विभाग के अध्यक्ष डा. विवेक मिश्र ने राष्ट्र सेवा और अर्थके प्रयोग पर अपने विचारों को शिविरार्थियों के मध्य रखा। साथ ही कहा कि आज के युग में अर्थ का महत्व है तो इसका उपयोग हमें संसाधनों और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि के रुप में डा. विवेक सिंह ने रासेयो और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन में समरसता बनाए रखने पर अपना विचार अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. श्याम सुंदर उपाध्याय, स्वागत भाषण डा. मधु पाठक, आभार व धन्यवाद डा. संतोष पाण्डेय एवं कार्यक्रम अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर लेखाकार सुधाकर मौर्य, ओम प्रकाश, परमजीत, संतोष शुक्ला, स्वयंसेवी सोनल, आफताब, नित्या करिश्मा, रंजना, शशिकांत सहित सभी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।