विधान सभा चुनाव परिणाम आने के बाद पटाखा दागने पर भाजपा समर्थक को पीटा, मुकदमा दर्ज
नगराम :- विधान सभा चुनाव परिणाम आने के बाद गुरूवार शाम भाजपा समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा की गयी आतिशबाजी पर भड़के सपाइयों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता की जमकर पिटाई की गयी । पीड़ित के अनुसार पिटाई के दौरान दांतों से काटकर घायल कर दिया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार दी गयी तहरीर के अनुसार चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है ।
नगराम के बजगहिया गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता सत्यम सिंह विधान सभा चुनाव परिणाम आने के बाद अपने साथियों के साथ गुरूवार शाम चुनाव मे भाजपा की विजय होने पर गांव मे अपने दरवाजे जश्न मना रहे थे जश्न के दौरान आतिशबाजी व पटाखा दगाने से पड़ोस मे रह रहे यादव परिवार के रघुराज शिवराज जोगेंदर व शिवराज के लड़के पुष्पेंद्र को नागवार लगा । सत्यम के अनुसार सभी लोग उसके घर के दरवाजे आकर आतिशबाजी व पटाका दगाने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी व गालियां देने लगे । विरोध करने पर लात घूसों से मारापीटा व दांतों से काटकर घायल कर दिया । प्रभारी निरीक्षक नगराम शमीम खान ने बताया कि पीड़ित सत्यम द्वारा दी गयी तहरीर पर बजगहिया गांव के ही रघुराज शिवराज जोगेंदर व पुष्पेंद्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायल को इलाज के लिये सी एच सी नगराम भेजा गया । मामले की जांच की जा रही है ।