नहर में उतराता मिला अज्ञात शव मचा हड़कंप

Update: 2022-03-12 14:46 GMT



हैदरगढ़ (बाराबंकी)। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अचकापुर गांव के समीप शारदा सहायक नहर के पुल में एक अज्ञात युवक की फंसी हुई लाश देखे जाने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तो शव को बाहर निकालकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अचकापुर गांव के पास शारदा सहायक नहर के पुल में शनिवार को ग्रामीणों द्वारा युवक की लाश फसी हुई देखी गई । जिसके बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ मौंके पर एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव के शिनाख्त के भरकस प्रयास किए लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Similar News