एस जे एस पब्लिक स्कूल, गौरिगंज में हर्षोल्लास के साथ वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह

Update: 2022-03-12 14:51 GMT


एस पब्लिक स्कूल गौरीगंज में 11 मार्च शुक्रवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्वल्लन व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं को समानित किया गया ।



इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। परीक्षा फल वितरण समारोह में विद्यालय के प्रबंधक श्री अनुज व सह प्रबंधिका श्रीमती प्रियंका सिंह ने अभिवावको को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा जगत बडी चुनौतियों का सामना कर रहा है, इस विसम परिस्थितियों में आप सभी के सहयोग से हम सभी ने इस चुनौती का सामना किया है, जिसका आज सुखदाई परिणाम निकला । सभी अध्यापकों एवम छात्र/ छात्राओं को उनके इस उपलब्धि के लिए सुभकामानाएं दी। उक्त अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सब कौसर ने विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक सुभकामानाएँ दी।

Similar News