लखनऊ की मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र की नगर पंचायत मलिहाबाद के वार्ड बस्ती धनवंत राय निवासी राहुल गौतम पुत्र लालता प्रसाद का शव दिलावर नगर गांव के पास रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला।
ग्रामीणों ने शव देख कर इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वह मृतक राहुल गौतम की पत्नी रेशमा गौतम ने मलिहाबाद पुलिस को तहरीर दी है की उसका पति राहुल देते शाम 6:00 बजे अपने चार पहिया मारुति वैगनआर कार से उसे बेचने जाने को कह कर घर से निकला था देर रात तक इंतजार करने पर नहीं लौटा तब रेशमा ने राहुल के फोन पर कई बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा तो वह इधर-उधर पता करने की कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका शनिवार सुबह लगभग 6:00 बजे मलिहाबाद कोतवाली से सूचना प्राप्त हुई की उसके पति राहुल गौतम का शव दिलावर नगर रेलवे ट्रैक पर पड़ा है यह सुनकर पूरे घर में कोहराम मच गया ।
रेशमा गौतम ने तहरीर में आरोप लगाया है कि काकोरी थाना क्षेत्र के जेहटा गांव निवासी अविवाहित मामा सुरेंद्र कुमार ने अपने बैंक खातों व एफ डी में राहुल को नामिनी बनाया था मामा सुरेंद्र कुमार की बीती 8 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी ।
राहुल द्वारा एसीपी काकोरी , से अपने मामा सुरेंद्र कुमार के शव का मेडिकल परीक्षण कराने का आग्रह किया था परंतु काकोरी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई थी उस घटना के दिन भी इसी बात को लेकर मामा रामनरेश व सुरेश पुत्र गण छेदा व मामा सुरेश का पुत्र पुत्ती लाल ने राहुल के साथ मारपीट की थी उसे पूर्ण विश्वास है कि राहुल के मामा व उसके पुत्र ने षड्यंत्र रच कर लालच में उसके पति राहुल की हत्या करके शव को रेलवे ट्रैक दिलावर नगर स्टेशन के पास डाल दिया है वहीं पुलिस ने मृतक की पत्नी रेशमा गौतम की तहरीर पर नामजद लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी गयी है ।