अस्पताल संचालक पिछले गेट से हुआ फरार

Update: 2022-03-12 15:25 GMT


अस्पताल में खुले मेडिकल स्टोर का भी नहीं मिला लाइसेंस स्टोर पर दवाएं भी मिली एक्सपायरी

फरीदपुर बरेली। नगर के बीसलपुर रोड पर फर्जी रूप से चल रहे अस्पताल मैं एक महिला का गर्भपात करने की सूचना पर केंद्र अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ मारा छापा टीम के पहुंचते ही अस्पताल में मौजूद कथित डॉक्टर अस्पताल के पिछले गेट से हुआ फरार वहां मौजूद स्टाफ से अस्पताल के रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्टर की डिग्री से संबंधित कागजात मांगे मगर वह नहीं दिखा सके अस्पताल में खुले मेडिकल स्टोर का भी रजिस्ट्रेशन नहीं मिला और वहां पर एक्सपायरी डेट की दवाएं भी मिली जिनकी केंद्र अधीक्षक ने वीडियोग्राफी कराई अस्पताल में महिला मरीज भी भर्ती मिली जिसका गर्भपात अस्पताल में कराया गया था उसे केंद्र अधीक्षक ने स्वास्थ्य केंद्र भेज कर भर्ती कराया। और अस्पताल संचालक को कागजात दिखाने के लिए नोटिस जारी किया है। नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फर्जी अस्पताल चल रहे हैं दूसरे डॉक्टरों की डिग्री के नाम पर अस्पताल खोलकर धड़ल्ले से भोली-भाली जनता को लूटने का काम कर रहे हैं। कई बार ऐसे अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा छापेमारी समय-समय पर की गई और टीम को मौके पर अस्पताल संचालक डॉक्टरी संबंधी दस्तावेज भी नहीं दिखा सके इस पर मात्र नोटिस देकर मामला रफा-दफा कर दिया जाता रहा है। शनिवार को नगर के बीसलपुर रोड जनता पब्लिक स्कूल वाली गली में चल रहे आलाहजरत नाम के फर्जी अस्पताल मे एक महिला का गर्भपात करने की सूचना पर केंद्र अधीक्षक डॉ बासित अली ने अपनी टीम के साथ छापा मारा अस्पताल में मौजूद कथित डॉक्टर अस्पताल के पिछले गेट से फरार हो गया। वहां मौजूद स्टाफ से केंद्र अधीक्षक ने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन एवं डॉक्टर की डिग्री से संबंधित कागजात मांगे मगर वह नहीं दिखा सके इस दौरान केंद्र अधीक्षक ने अस्पताल में खुले मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिखाने को कहा तो उसका लाइसेंस भी नहीं दिखा सके और मेडिकल स्टोर पर कई दवाइयां एक्सपायर मिली जिनकी वीडियोग्राफी भी कराई। इस दौरान अस्पताल में केंद्र अधीक्षक को नगर के मोहल्ला मिर्धान आनंद विहार कॉलोनी निवासी ममता पत्नी अर्जुन भर्ती मिली जिसका गर्भपात अस्पताल मे किया गया था। केंद्र अधीक्षक को ऑपरेशन रूम में एनएथीसिया नशे के इंजेक्शन भी मौके पर मिले। केंद्र अधीक्षक ने तत्काल एंबुलेंस को बुलाकर उस महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और अस्पताल संचालक को अस्पताल के समस्त कागजात दिखाने के लिए नोटिस जारी किया है।

Similar News