- कम्पनियों ने कई छात्र-छात्राओं को किये ड्रीम ऑफर
लखनऊ। तिवारीगंज स्थित सिटी ग्रुप ऑफ कालेज में शनिवार को मेगा जॉब फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कई छात्र-छात्रों ने जॉब ऑफर प्लेसमेंट हासिल किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्रों के बीच इंटरव्यू के दौरान काफी उत्साह देखने को मिला। कालेज में आई निजी कम्पनियों ने अपने मुताबिक प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का चयन किया।
कोरोना महामारी के कुछ हद तक कम होने के बाद विश्विद्यालय के प्लेसमेंट सेल ने कुछ प्रीमियम कम्पनियों को आकर्षित करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अब तक कई कम्पनियों ने कुल सौ से अधिक कालेजों का दौरा किया है, इसमें से छात्रों को कई सुपर ड्रीम और ड्रीम ऑफर भी दिये गये हैं।
कॉलेज में रिलाइंस, ओरेन इंटरनेशनल, एजूगौरिल्ला, आईसीआईसीआई प्रुडेंटियल, भारतीय एक्सा, वननेस बिल्डटेक, बीआर हुंडई , सेडकोस जैसी कई कम्पनियां आई। कम्पनी के जॉब पैकेज की रेंज दो एलपीए से चार एलपीए के बीच रही। मेगा जॉब कार्यक्रम में कई कम्पनियों के एचआर ने कालेज में आकर इंटरव्यू लिया।