अंसारी ,दतौली ,खरसतिया एवं चौबीसी में खंड शिक्षा अधिकारी नवाब वर्मा के संरक्षण में विद्यालय प्रबंध समिति की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई ।न्याय पंचायत अंसारी में विद्यालय प्रबंध समिति कार्यशाला का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनवा में किया गया। इसी प्रकार न्याय पंचायत चौबीसी की कार्यशाला का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय चौबीसी में , न्याय पंचायत दतौली की कार्यशाला का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे भवानी सिंह एवं न्याय पंचायत खरसतिया में विद्यालय प्रबंध समिति उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन प्राथमिक विद्यालय बम्हरौली में किया गया जिसमे उक्त न्याय पंचायतों के सभी प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय प्रबंध समिति के उन्मुखीकरण कार्यशाला में न्याय पंचायत अंसारी में मास्टर ट्रेनर मदन मोहन वर्मा , न्याय पंचायत दतौली में मास्टर ट्रेनर प्रेम चंद्र ,न्याय पंचायत खरसतिया में मास्टर ट्रेनर लक्ष्मी खरे एवं न्याय पंचायत चौबीसी में मास्टर ट्रेनर सहदेव प्रजापति ने कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंध समिति के स्वरूप ,गठन एवं इसके ढांचे की जानकारी प्रदान की ।
जिसके अंतर्गत बतलाया की समिति के गठन में कुल 15 सदस्यों का चयन किया जाता है जिसमे 3/4 अर्थात 11 सदस्य विद्यालय के छात्र - छात्राओं के अभिभावक से किया जायेगा जिसमे 50% सदस्य महिलाएं तथा कमजोर एवं वंचित वर्ग के होंगे तथा शेष 4 सदस्यो में एक सदस्य ,स्थानीय प्राधिकारी द्वारा नामित सदस्य,एक सदस्य स्थानीय ए ०एन० एम ० ,एक सदस्य जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित एक लेखपाल तथा एक सदस्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक होंगे।
विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को कार्यशाला में बाल अधिकारों के संरक्षण , कोविड -19 के प्रति जागरूकता एवं उसके अनुरूप व्यवहार करने को प्रेरित करना ,विद्यालय विकास योजना ,मध्यान्ह भोजन योजना ,बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ योजना,पढ़े भारत - बढ़े भारत योजना,स्वच्छ भारत अभियान के लिए जागरूक किया।इस अवसर पर ललित शुक्ला,शहनाज बेगम , रुद्र कांत वाजपेई , रमाकांत गुप्ता ,सुजीत सिंह ,मुबीन अहमद , दीपक मिश्रा आदि शिक्षक उपस्थित थे।