रूपईडीहा/बहराइच। रंगों का त्यौहार होली आने में अभी एक दिन बाकी हैं, लेकिन बाजार की रौनक बता रही है कि त्योहार की शुरुआत हो चुकी है। 17 मार्च को होलिका दहन और 18 को रंगों का उत्सव फाग के रूप में मनाया जाएगा। एक माह पहले रोपे गए डांडा की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद 17 मार्च को होलिका दहन होगा। कस्बे के जामा मस्जिद स्थित ग्राउंड में कई वर्षों से होलीका दहन की परंपरा चली आ रही है। बाजार में शहर के रंग, गुलाल की दुकानों में भीड़ जुटने लगी है। इस बार कई तरह के मुखौटे और पिचकारियां बच्चों को आकर्षित कर रही हैं। बच्चे त्योहार को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं।
बाजार में रंग-गुलाल के साथ पिचकारी की बिक्री बहुत तेज़ी से बढ़ी है। दुकानदारों का कहना है कि रंग वाले गुब्बारे से लेकर स्प्रे, जेल जैसी चीजों का उनकी पसंद के अनुसार बेचे जा रहे हैं। बताते चले कि कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिलने पर दो वर्ष बाद होली पर्व धूमधाम से मनाने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इस बार मौसम की अनुकूलता के चलते फसलों की अच्छी पैदावार से किसान, व्यापारी सहित सभी लोगों में खुशी का माहौल है। रबी सीजन की फसलें कटकर बाजार में बिकने आने लगी हैं। किसानों व व्यापारियों के पास पैसा आने से बाजार में भी रौनक बढ़ गई है। रंग,मिठाई,कपड़े सहित अन्य आवश्यकता की सामग्री खरीदने के लिए रुपईडीहा बाजार में ग्राहकों की काफी भीड़ नजर आ रही है।