रात्रि क्रिकेट मैच का फ़ीता काट कर हुआ उद्घाटन

Update: 2022-03-21 06:44 GMT


कोविड काल की समाप्ति के दो वर्ष बाद शुरू हुए मलिहाबाद रात्रि कालीन टेनिस बाल क्रिकेट मैच का उद्घाटन भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने फीता काट कर किया ।

क्रिकेट मैच के शुभारंभ के साथ विकास किशोर ने खेल की शुरुवात खुद मैदान में उतार कर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा की गेंदों पर खूब छक्के चव्वे लगा कर की इसी के साथ आयोजनकर्ता शादाब खान अफरीदी सहित सभी तारीफ की उन्होंने कहा कि इन खेलो के आयोजन से ही हमारी देश की प्रतिभा उभर कर आती है जो आगे चलकर देश का नाम रौशन करते है ।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मीनू वर्मा,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजू सिंह ,अजय रावत,प्रधान सिराज अहमद,व आयोजनकर्ता शादाब खान भारी तादाद में दर्शक मौजूद रहे ।

Similar News