नीलगाय माँस सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

Update: 2022-03-21 14:08 GMT



बहराइच। बौंडी थाना पुलिस ने नील गाय के माँस के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि तस्करी में प्रयुक्त कार, बाइक और अन्य सामान पुलिस ने सीज कर दिया है। बौंडी थाना क्षेत्र के भौंरी गांव के घाघरा की कछार में रविवार की रात गांव के किसान नंगू यादव, ननकऊ लोधी, विश्वनाथ भास्कर समेत अन्य किसान फसलों की रखवाली कर रहे थे।ग्रामीणों का कहना है कि रविवार की रात करीब दो बजे गन्ने के खेत के पास कुछ संदिग्ध लोगों को उन्होंने देखा। सभी संदिग्ध लोग नील गाय के शिकार में जुटे थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष बौंडी आरडी मौर्य ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक अदद लाइसेंसी बंदूक, पांच जिंदा कारतूस, दो खोखे, तीन चाकू, छह मोबाइल फोन, 26 किलोग्राम नील गाय का माँस, चार बाइक, एक कार बरामद किया है। आरोपियों ने नीलगाय को गोली मारकर हत्या करने की बात कबूल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बड़ी हाट मोहल्ले के फैजुल अहमद, खत्रीपुरा मोहल्ले के सुलेमान बेग, बौंडी थाना क्षेत्र के अलीपुर दरौना निवासी इरसाद, मंझारा तौंकली के दयाराम पुरवा गांव के मकबूल व नंदवल के रोजन अली के रूप में हुई। पांचों आरोपियों समेत चार अन्य के विरुद्ध बौंडी पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, आर्म्स एक्ट, 7 सीएलए धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पांचों आरोपियों को न्यायालय रवाना किया गया है। वहां से जेल भेज दिया गया है। जब कि कार व बाईकों को सीज किया गया है। गिरफ्तारी टीम में एसआई दिग्विजयनाथ दुबे, विकास वर्मा, आरक्षी अब्दुल सत्तार, सोनू राम, अभिषेक पाल, धर्मेंद्र कुमार, अनूप शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्यवाही की जाएगी।

Similar News