देवरिया कुशीनगर स्थानीय निकाय चुनाव में सपा से डॉ कफील खान ने किया नामांकन
देवरिया। यूपी में हो रहे एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप में देवरिया कुशीनगर स्थानीय निकाय के लिए डॉ0 कफील खान ने सोमवार को दो सेटो में नामांकन दाखिल किया। कफील खान ने कहा योगी जी की कृपा से अब नेता बन गया हूं। बता दे कि 2017 में गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की कमी से 63 बच्चो की मौत के बाद डॉक्टर कफील सुर्खियों में आये थे। डॉ0 कफील ने मुस्लिम प्रत्याशी बनाये जाने के सवाल पर पत्रकारों से कहा कि यह प्रश्न गलत है एक डाक्टर को प्रत्याशी बनाया गया हैं।
डॉ0 कफील खान ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने दो सेट में नामांकन किया है। मैं आपसे पहले भी कहता रहा हूं कि पहले मैं डॉक्टर था डॉक्टर से अपराधी बना अपराधी से एक्टिविस्ट बना सोशल कैंप करने लगा, मेडिकल कैंप करने लगा, कई मुद्दों पर बोलने लगा, उसके बाद लेखक भी बना मैंने एक किताब भी लिखी है और आज नेता भी बन गया हूं। सब कुछ योगी जी की कृपा है । बस मैं भी नहीं मानता की अपराधी हूँ। कोर्ट भी नहीं मानता की मैं अपराधी हूँ। मुस्लिम चेहरे को प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। एक डॉक्टर को बनाया गया है। मैं अखिलेश जी से मिलने गया था सिर्फ और सिर्फ अपने हॉस्पिटल के लिए मुजफ्फरपुर और बिहार में बहुत बच्चे मरते हैं और देवरिया कुशीनगर में भी बहुत बच्चे मरते हैं, तो मैं बॉर्डर पर हॉस्पिटल खोलना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी सरकार है नहीं और जो दूसरी सरकार है वह आपको काम करने देगी नहीं तो आप राजनीति में आ जाइए शायद आप हॉस्पिटल खोल सके। तो यह क्वेश्चन गलत है कि मुस्लिम चेहरे को बनाया गया है। मैं एक डॉक्टर हूं, मुझे जाति धर्म से कोई मतलब नहीं है। मुझे पेशेंट से मतलब है। बच्चों से मतलब है। राजनीति में भी हमारे प्रेम्बल में लिखा हुआ है कि "ईक्वालिटी जस्टिस लिबर्टी" हम सब एक हैं। सेकुलरिज्म की बात की गई है । हर एक को अपना धर्म मानने की इजाजत है। "रिलीजन आप पर्सनल चॉइस आई बिलीव इन अल्लाह दैट इज माय पर्सनल च्वाइस आई डोंट डिस्क्रिमिनेट पीपल ऑन द बेसिस ऑफ रिलिजन" मैं किसी को नहीं डिस्क्रीमिनेट करता हूं । मैं अभी परसों होली के दिन, मेरे मोहल्ले में जो होली खेली गई थी, मेरे कपड़े फट गए थे।खूब मस्ती से होली खेली थी दो दिन तक। होली खेली बचपन में हम लोग पड़ोसियों से गुजिया ले कर स्कूल जाते थे। उन्होंने दावा किया कि हंड्रेड परसेंट चुनाव जीत लूंगा। कल लास्ट डेट है।अभी तक दूसरे पार्टी के प्रत्याशी ने नामांकन ही नहीं भरा है। मुझे तो लगता है कहीं मैं निर्विरोध न चुन लिया जाऊं। इस दौरान उनके साथ एमएलसी रामसुंदर दास निषाद, समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ0 दिलीप यादव, मुनिवर मिश्रा, अशोक यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव समेत दर्जनों सपा नेता एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।