बाराबंकी: स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 के अन्तर्गत तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में प्रेक्षक के रवीन्द्र नायक, आईएएस की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान एमएलसी चुनाव की तैयारियों सहित विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का विधिवत ध्यान रखा जाए, जिससे किसी प्रकार की अनियमितता न हो। मतदान के पश्चात स्ट्रांग रूम को सील कराकर पुलिस बल तैनात कर पूरी तरह निगरानी की जाये।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि समुचित पुलिस बल को तैनात कर दिया जाये। जिलाधिकारी ने बताया कि छः उड़नदस्ता टीमें गठित कर ली गयी है, जो अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में पड़ने वाले मतदेय स्थलों पर निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के अन्तर्गत प्रत्याशियों द्वारा की जा रही गतिविधियों पर अपनी सतर्क दृष्टि रखेंगे। उन्होंने बताया कि सभी विकास खंडों के खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय को पोलिंग बूथ बनाया गया है। केवल विकास खण्ड बंकी की मतदान केन्द्र जिला पंचायत निर्धारित किया गया है।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समस्त प्रभारी अधिकारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।