प्राथमिक शिक्षक संघ ने बनाई पांच सदस्यीय निगरानी समिति

Update: 2022-03-22 06:50 GMT


- अमेठी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विगत दिनों कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी, जनपद-अमेठी में व्याप्त विसंगतियों,भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के विरुद्ध संपन्न धरने के दौरान लिए गये निर्णय के अनुक्रम में......लेखाधिकारी कार्यालय में निगरानी एवं कार्यों के ससमय एवं समुचित ढंग से निस्तारण हेतु पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया गया है, जिसके सम्मानित सदस्य निम्नवत हैं------

1)श्री अरुण कुमार सिंह-जिला मंत्री, 2)श्री राजबहादुर शर्मा-जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 3)श्री शशांक शुक्ल-जनपदीय कोषाध्यक्ष, 4)श्री वीरेंद्र कुमार यादव-जनपदीय संयुक्त मंत्री,

5)श्री अनिल कुमार चौधरी-ब्लाक मंत्री,जामों..। समिति के सम्मानित सदस्य सूचना से अवगत होते हुए तद्नुसार कार्यवाही करना सूनिश्चित करें। इस बात की जानकारी संघ के जिला मीडिया प्रभारी गंगाधर शुक्ल ने एक विज्ञप्ति में दी है।

*राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का धरना प्रदर्शन मंगलवार को गौरीगंज में*

अक्षय मेल शाहगढ - अमेठी। दस सूत्रीय मांगों के समर्थन में बाइस मार्च मंगलवार को तहसील मोड़ पर पीपल के वृक्ष के नीचे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है।

धरना-प्रदर्शन के बिन्दु इस प्रकार से हैं - 1. केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करने के विरोध में 2. ईवीएम घोटाले के विरोध में -*

3. निजी क्षेत्रों में एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण लागू किया जाय -*4. एमएसपी की गारंटी कानून बनाकर किसानों को दिया जाए -*5. एनआरसी/एनपीआर/सीएए के विरोध में -*6. पुरानी पेंशन स्कीम बहाल किया जाये -*7. मध्यप्रदेश, उड़ीसा और झारखण्ड में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में Separate Electorate लागू किया जाये -*8. विकास के नाम पर, पर्यावरण संरक्षण के नाम पर एवं जानवरों के संरक्षण के नाम पर आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन से विस्थापित करने के विरोध में -9. लॉकडाउन में चुपके से मजदूरों के खिलाफ बनाये गये श्रम कानूनों के विरोध में -*10. जबरदस्ती दबाव बनाकर Vaccination करने के विरोध में -*उक्त धरना प्रदर्शन भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बहुजन क्रांति मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक मा. वामन मेश्राम साहब के निर्देशन में पूरे देश भर में किया जा रहा है। इसलिए इस धरना प्रदर्शन को पूरी ताकत के साथ सफल करना है।इस बात की जानकारी उक्त संगठन से जुड़े सूत्रों ने दी है।

*सत्रह नवनियुक्त शिक्षकों के अवशिष्ट वेतन भुगतान आदेश जारी*

शाहगढ - अमेठी। विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत नवनियुक्त अठारह शिक्षकों के अवशिष्ट वेतन भुगतान आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनमें रामनरेश पी एस धोए संग्रामपुर प्रज्ञा त्रिवेदी पी एस तुलसीपुर गौरीगंज प्रभात कुमार सिंह पी एस पठानपुर गौरीगंज सविता सिंह बीकापुर भादर अनिल कुमार जामों द्वितीय जामों आयुषी राठौर केसरिया सलीमपुर बहादुरपुर परितोष कुमार पांडेय तेजगढ शाहगढ प्रतिभा सिंह कमालपुर जामों नेहा सिंह गडेरी अमेठी सुष्मिता श्रीवास्तव पहाडपुर गौरीगंज विपिन कुमार विश्वकर्मा छिटेपुरद्वितीय गौरीगंज रमेश कुमार जायसवाल भादर द्वितीय भादर प्रिया देवी पूरे लालाराम प्रसाद अमेठी कोमल देवी भटगवां दो गौरीगंज इरफान सिद्दीकी लीला टिकरा गौरीगंज कन्हैयालाल हसवा सुरवन जगदीशपुर व कोमल सिंह पी एस गौरीगंज प्रथम ब्लाक गौरीगंज शामिल हैं।

जनपद में पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का सीडीओ ने किया शुभारंभ

स्वस्थ बच्चे की पहचान व उत्सव का होगा आयोजन।

अक्षय मेल ब्यूरो अमेठी । जनपद में पोषण अभियान के तहत 21 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक आयोजित होने वाले पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ आंगनवाड़ी केंद्र माधवपुर में मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में स्वस्थ बच्चे की पहचान व उत्सव का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात द्वितीय क्षेत्र में स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर केंद्रित गति विधियां आयोजित किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि पोषण पखवाड़ा सप्ताह शासन के आदेश एवं निर्देशों के अनुसार का समय सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए तथा जनपद में सैम एवं मैम श्रेणी के बच्चों को स्वास्थ्य श्रेणी में लाने हेतु यथासंभव प्रयास भी किया जाए।

कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश सिंह संतोष गुप्ता, सीडीपीओ गौरीगंज उपस्थित रहे। इसके अलावा जनपद के सभी विकास खंडों में बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

*मुख्य विकास अधिकारी ने सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण व मास्टर ट्रेनरों को किया सम्मानित।*

अमेठी ।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर द्वारा मतदान एवं मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण व मास्टर ट्रेनर्स की नियुक्त की गई थी। आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी डॉ अंकुर लाठर के संयुक्त हस्ताक्षर का प्रशस्ति पत्र सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण अजय कुमार सिंह सहित 46 मास्टर ट्रेनरों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा देकर उन्हें सम्मानित किया गया।

Similar News