बच्चों को हमेशा अपनी शिक्षा के प्रति ईमानदार रहना चाहिए -श्रेयस त्रिपाठी
-- स्कॉलर्स एवं किड्जी विद्यालय परिसर में भव्य पुलिस पाठशाला का हुआ आयोजन
देवरिया। शहर के राघव नगर स्थित स्कॉलर्स एवं किड्जी विद्यालय परिसर में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया । बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए सीओ सिटी श्रेयस त्रिपाठी ने बच्चों को सुरक्षा से संबोधित टिप्स दिए और महिला सुरक्षा, साईबर क्राईम को लेकर भी अहम जानकारी दी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी हेल्प लाईन नम्बर के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। उन्होने कहा कि बच्चों को हमेशा अपनी शिक्षा के प्रति ईमानदार रहना चाहिए। सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक सुधार कर रही है। छात्र छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस गंभीर है। जारी हेल्प लाईन से आप अपनी सुरक्षा स्वयं तत्काल कर सकते हैं। पुलिस के विभिन्न नंबर हैं, जिस पर एक काल में पुलिस आपके पास पहुंचती है। पहले की अपेक्षा अब अपराध काफी कम हो रहे है , क्योंकि पुलिस के साथ साथ आम लोग भी अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में सहयोग कर रहे है। उन्होंने बच्चो को साईबर क्राईम की जानकारी तत्काल साईबर सेल थाने पर दे को कहा।
श्री त्रिपाठी ने बच्चों के सवाल का जवाब भी दिया और आश्वस्त करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं के साथ आम लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हमेशा आपके साथ खड़ी है। अपने आसपास होने वाले घटनाओं की जानकारी आप तुरंत पुलिस को दे, आपका नाम गुप्त रखा जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राजकुमार अग्रवाल, उपनिदेशक निकुंज अग्रवाल, प्रधानाचार्य सपना केजरीवाल एवं शिक्षक शिक्षिकाएं और भारी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे । धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य सपना केजरीवाल ने किया।