कॉन्वेंट स्कूलों में मनमानी को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन

Update: 2022-03-23 15:43 GMT


बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अतुल मिश्रा के नेतृत्व में सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल में प्रदर्शन किया। जिसमें अभाविप के जिला संयोजक आदर्श शुक्ला ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल में हो रही मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया स्कूल प्रशासन लगातार ड्रेस चेंज करके, फीस बढ़ोतरी करके, एडमिशन फीस के नाम पर हो रही धन उगाही के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस मौके पर प्रांत कार्यसमिति सदस्य सार्थक टंडन, नगर मंत्री मयंक अग्रवाल, अनामिका राव, सचिन त्रिपाठी,आयुष्मान सिंह,वरदान शुक्ला, मयंक जायसवाल,राज सिंह, वरदान शुक्ला, कुलदीप, शिवम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Similar News