रुपईडीहा पुलिस ने अंटहवा में बोरे में मिली लाश की हत्या का किया पर्दाफाश
रूपईडीहा/बहराइच। रुपईडीहा पुलिस ने दो दिन पूर्व थाने के अंटहवा स्थित नहर में बोरे में मिली लाश को कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया था जसका खुलासा दो दिन के अंदर ही रुपईडीहा पुलिस ने कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्थानीय थाने पर बुधवार को एक हत्या का मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसका जांच में खुलासा हुआ है कि ये हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुआ था।
इस मुकदमे मे वांछित अभियुक्त कलाम पुत्र पुत्ती निवासी आलापुरवा थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच व शबनम पत्नी कलीम निवासी अंटहवा थाना रुपईडीहा बहराइच को सूचना के आधार पर शुक्रवार को बाबाकुट्टी के पास से गिरफ्तार किया गया । थाना प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि घटना के बारे मे पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि साहब कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ हमारा छोटा साढ़ू था उसकी हत्या हमने व उसकी पत्नी शबनम जो हमारी छोटी साली है मिलकर की है । शबनम से हमारा गहरा प्रेम सम्बन्ध है जिसमें शबनम का पति कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने रूकावट डालता था हमारे प्रेम सम्बन्ध की जानकारी होने पर हमारे साली शबनम को मारता पीटता था व प्रताडित करता था ।
तब हम व हमारी साली शबनम ने राय बनाई कि कलीम खाँ को अपने रास्ते से हटा देगे तो हमारे प्रेम में कोई रूकावट नहीं रह पायेगा । जिस पर हम व हमारी साली शबनम ने कलीम खाँ पुत्र ननकुन्ने खाँ की हत्या की योजना बनाई और 15 मार्च को हमने 6 शीशी बियर लिया और कलीम को विश्वास में लेकर सरयु नहर के बन्धा पर मोटरसाइकिल यूपी 40 ऐ डी 1281 टीवीएस विक्टर से ले गये वहाँ पर मैं व शबनम ने मिलकर कलीम खाँ को विश्वास में लेकर ज्यादा बियर पिलाई जब कलीम खाँ को काफी नशा हो गया तो उसी दिन समय करीब 8 बजे रात्रि में दोंदरा नाला के पास ले जाकर कलीम खाँ का गला दबाकर हत्या कर दिये ।
हम दोनो ने उसके लाश को बोरे में रखकर दोंदरा नाला मे डाल दिया था । जिसके बाद पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन करते हुए माननीय न्यायालय सदर रवाना किया गया।