हम सभी जश्न मना रहे हैं और मानवता इस समय खतरे में है -जगतगुरू रामानुजाचार्य स्वामी

Update: 2022-03-26 14:54 GMT



- धर्म आचार्य मानवता को समाप्त होने से बचाएं, सभी सरकार पर दबाव बनाएं और किसी तरह यूक्रेन और रूस

युद्ध समाप्त करने की पहल करें।

- जगतगुरु ने यूक्रेन और रूस युद्ध पर चिंता व्यक्त की, नजर अंदाज करना पड़ सकता है महंगा

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलडोजर बाबा कहना गाली देने के समान है -- जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी

संवादाता देवरिया

देवरिया । यूपी-देवरिया के श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर के अध्यक्ष जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राज नारायण आचार्य ने शनिवार को बाला जी मन्दिर परिसर में एक प्रेस वार्ता की । जगतगुरु ने यूक्रेन और रूस युद्ध पर चिंता व्यक्त की जगतगुरु ने कहा कि यह युद्ध बहुत जल्द परमाणु युद्ध में बदल सकता है विश्वयुद्ध होकर रहेगा और भारत चारों तरफ से घिरा हुआ है। मैं धर्म आचार्यों से अनुरोध करता हूं कि वह चुप ना बैठे और मानवता को समाप्त होने से बचाएं । वह सरकार पर दबाव बनाएं और किसी तरह युद्ध समाप्त करने की पहल करें। हम सभी जश्न मना रहे हैं और मानवता इस समय खतरे में है ।आवश्यकता है पुतिन पर दबाव बनाने की और युद्ध विराम करने की । यह युद्ध ईगो की लड़ाई है।

वही जगतगुरु ने उत्तर प्रदेश की सत्ता पर दोबारा आसीन होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ एवं उनके मंत्रिमंडल व विधायकों को शुभकामना देते हुए जगतगुरु ने कहा कि यह सरकार ऐतिहासिक कार्यों की बदौलत दोबारा प्रदेश में सत्ता में आई है और आशा है कि आगे भी यह सरकार जनहित में बेहतर और ऐतिहासिक कार्य करेगी । वही एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि आज एक संत महात्मा को बुल्डोजर शब्द की संज्ञा दी जा रही है , जो सर्वथा अनुचित है। यह कभी उचित नहीं हो सकता। मुख्यमंत्री योगी जी राजनेता के साथ-साथ एक धर्म नेता भी हैं। भाजपा इसलिए सफल है कि योगी जी ने राजनीत को धर्म नीति से नियंत्रित रखा है। बुलडोजर का कार्य तोड़ना और योगी का कार्य है जोड़ना। योगी जोड़ने का कार्य करता है और ऐसे संत को बुल्डोजर शब्द कहना हास्य पद और घृणास्पद है । आप उन्हें बुलडोजर बाबा की जगह बोल्ड बाबा कह सकते हैं। वही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुलडोजर मामा के सवाल पर कहा कि शिवराज सिंह चौहान जी नकल कर रहे हैं । राजनीति लोग समाज को कितने प्रजातियों में बनाकर तोड़ दिए हैं । अपने को बुलडोजर कहना हास्य पद है और यह लोग बीजेपी के आदर्श को गिरा रहे हैं बुल्डोजर शब्द गाली के समान है। बुलडोजर विध्वंसक है । भाजपा के लोग संत को बुलडोजर शब्द से संबोधित ना करें। 

Similar News