थाना मोतीपुर का निरीक्षण करने पहुचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण

Update: 2022-03-27 13:35 GMT

मोतीपुर/बहराइच।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार थाना मोतीपुर का निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर कार्यालय हवालात माल खाना मेष थाने की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया ।कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर महिला उत्पीड़न रजिस्टर ,क्रियाशील अपराधी रजिस्टर ,गुंडा एक्ट रजिस्टर ,एनसीआर रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर ,बीट सूचना रजिस्टर, आई जी आर एस रजिस्टर ,का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधियों के विषय में पूछताछ की गई समस्त रजिस्टर अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव तथा उन्हें अघावघिक रखने के लिए निर्देशित किया गया माल खाना निरीक्षण के दौरान विभिन्न मुकदमों से संबंधित माल मुकदमाती के सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखरखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। नियमित रूप से ड्यूटी के दौरान गस्त या अन्य किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था ड्यूटी के लिए पुलिसकर्मियों को शत-प्रतिशत सशस्त्र भेजने के संबंध में भी निर्देश दिए गए थाने पर दाखिल विभिन्न मुकदमों से संबंधित वाहनों व अन्य माल का विघिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए मोतीपुर थाने के तीन सिपाहियों को कार्यशैली से खुश होकर अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया इनाम जिसमें रवि पांडे, हेड कांस्टेबल राम आशीष वर्मा, रामनिवास यादव ,तथा बीट बुक की रखरखाव की कमियों के कारण दो सिपाहियों को मिली फटकार साथ ही दी गई चेतावनी। करोना के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत कोविड-19 हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के नियमित सैनिटाइजेशन तथा साफ सफाई कराने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मास्क ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण धारण कर ड्यूटी करने जन शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने व विधिक निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए।

Similar News