देव एलाइड हेल्थ इन्स्टीट्यूट में समारोह करके छात्रों को दी गयी विदाई

Update: 2022-03-28 12:07 GMT


जौनपुर। सीहीपुर मुरादगंज स्थित देव एलाइड हेल्थ इंस्टीट्यूट में छात्रों के विदाई समारोह का आयोजन हुआ जहां संस्थान के छात्र-छात्राओं ने मिलकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम इन्स्टीट्यूट के प्राचार्य डा. आरपी यादव, उप प्राचार्य डा. लालमणि विश्वकर्मा, एचओडी डा. एसके श्रीवास्तव सहित समस्त अध्यापकों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके आयोजन का शुभारम्भ किया। वहीं छात्रा गौरी सिंह एवं पूजा सिंह ने राधाकृष्ण बनकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। संस्थान के छात्रों ने मिलकर एक-दूसरे का सम्मान करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर डा. संजीव सिंह, डा. राजमणि श्रीवास्तव, डा. शैलेन्द्र यादव, डा. विजय सिंह, डा. सुभेन्द्र शर्मा, डा. गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, अंजली गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. एलएम विश्वकर्मा ने किया।

Similar News