बाबागंज/बहराइच। थाना रुपईडीहा के चौकी क्षेत्र बाबागंज अंतर्गत बनकुरी गावँ में बीती रात चोरों ने सेंध लगा कर 80 हजार नकदी और ढाई लाख के जेवरात चोरी कर ले जाने में कामयाब हो गये। जबकि घर का बक्सा और कपड़ा खेत में बिखरा हुआ पड़ा मिला।
रूपईडीहा थाना क्षेत्र के बनकुरी गांव निवासी सिराजुद्दीन पुत्र तय्यब खां रविवार को खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गये। देर रात में उत्तर पूरब कोने की दीवार में चोर सेंध लगाकर घर में घुस आये और घर के अंदर रखे बक्से को उठा ले गये। इसके बाद घर के पूरब लगभग 100 मीटर दूरी पर बाग के बाहर गेहूं के खेत में ले जाकर चोरों ने बक्सा तोड़ कर उसमें से नगदी सहित गहने निकाल कर सामान को बिखेर दिया। चोरी होने की घटना परिजनों को भोर में पता चल सका। पीड़ित सिराजुद्दीन जेसीबी चालक है। पिता तैय्यब खां ने बताया बक्से में रखे गहने उसकी बीबी व पुत्री के शादी के थे। स्थानीय थाने में तहरीर देकर सिराजुद्दीन ने कहा है कि 80 हजार रुपया नकदी, ढाई लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवरात चोर उठा ले गए। वहीं खेत में काफी मात्रा में कपड़े पड़े मिले। चोर कपड़े नहीं ले गए। कपड़े खेत में ही छोड़कर चले गए। परभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की घटना चौकी क्षेत्र बाबागंज की है। मेरे पास प्रार्थना पत्र आयेगा तो मुकदमा पंजीकृत कर जाँच की जायेगी। उक्त सम्बन्ध में जब चौकी प्रभारी बाबागंज से बात करने की कई बार कोशिश की गयी लेकिन उनका फोन नही उठा।