निजीकरण के विरोध वा अपनी मांगों को लेकर विधुत कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

Update: 2022-03-28 16:08 GMT


जगदीशपुर अमेठी। विधुत विभाग के कर्मचारियों ने निजीकरण वा अपनी मांगों को लेकर कार्य छोड़कर अपने ही आफिस के सामने धरने पर बैठे हैं देखना यह है कि इन कर्मचारियों की आवाज को कौन सुनता है इससे पहले भी विधुत कर्मचारियों ने इसका विरोध कर चुके हैं लेकिन इनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है अब देखना यह है कि इन कर्मचारियों कि आवाज को कौन सुनेगा

विकासखंड जगदीशपुर के अन्तर्गत रोड नं 4पर विधुत विभाग का आफिस है आज जगदीशपुर खंड के सभी कर्मचारियों ने आफिस के सामने बैठ कर निजीकरण के विरोध वा अपनी मांगों को लेकर कार्यस्थल को छोड़कर धरने पर बैठ गये वहीं कर्मचारियों ने हाथ में एक पेपर दिखा जिसमें लिखा है ईंट से ईंट बजा देंगे तानाशाही मिटा देंगे,अभी तो अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है अब देखना यह है कि इन कर्मचारियों की आवाज को कौन सुनेगा विधुत कर्मचारियों की मांग पूरी होती है या धरना-प्रदर्शन आगे की ओर बढेगा

Similar News